• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फर्जी दस्तावेज तैयार करने,व फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धोखाधड़ी करने वाले लेखपाल सहित अन्य 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।।

फर्जी दस्तावेज तैयार करने,व फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धोखाधड़ी करने वाले लेखपाल सहित अन्य 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।।

रिपोर्ट- यशपाल सिंह

समथर  (झांसी) – न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के मौजा खूजा के लेखपाल एवं अन्य 21 लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने, फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धोखाधड़ी करने ,झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । नगर के मोहल्ला उपाध्याना निवासी श्यामजी उपाध्याय ने मोठ न्यायालय में थाना क्षेत्र के मौजा खूजा में स्थित उसकी कृषि भूमि को नुक्सान पहुचाने की नियत से साजिश रचकर लेखपाल एवम् ग्राम के अन्य 20 लोगो द्वारा फर्जी दस्ताबेज तैयार करके और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धोखाधड़ी करने व झूठी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित करने सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया । प्रार्थना पत्र के आधार पर न्यायालय ने थाना समथर को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश  दिया । न्यायालय के आदेश पर पुलिस थाना समथर ने मौजा खुजा के लेखपाल दीपक झलया,एवं ग्राम खूजा निवासी द्वारिका प्रसाद, ज्वाला प्रसाद ,वंश गोपाल ,दिनेश कुमार, उमेश ,अंकित, जितेंद्र कुमार ,ओमप्रकाश,अमन कुमार ,आनंद ,आशीष, आकाश ,हेमलता ,सुनीता, रचना ,इच्छा ,अर्चना, बरसा ,साक्षी ,और विपुल के विरुद्ध धारा 465, 466 ,467 ,468 ,470, 471 ,420 ,504 ,506, के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है  ।।

Jhansidarshan.in