*खुलेआम घूम रहे गौवंश, किसान परेशान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*
भले ही योगी सरकार ने गांव गांव गौशालाएँ बनवाने का काम किया हो और उनमें गौवंश के रहने खाने पीने व चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराने का काम किया हो लेकिन वर्तमान समय में क्षेत्र की अधिकांश गौशालाएँ सिर्फ कागजों में सुशोभित हो रही है और गौवंश अन्ना घूम रहे हैं। जिस कारण किसान परेशान है और पूरी रात अपने खेतों पर रहकर अपनी फसल की रखवाली कर रहा है।