*पचोखरा में कारसदेव बाबा के दर पर हुए भक्ति कार्यक्रम :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
जनपद जालौन के पचोखरा में कारस देव बाबा के दर पर देर रात तक धार्मिक कार्यक्रम चलता रहा। यहां पर बाबा के भक्तों ने रात भर गोटें गायीं गईं। रात में भक्तों ने गोटों का आनन्द लिया और कारसदेव बाबा के यहां प्रसाद आदि भी चढ़ाया। यहां पर आए हुए भक्तों के लिए भंडारा की भी व्यवस्था की गई थी। गोपाल जी महाराज के द्वारा यह कार्यक्रम कार्यक्रम करवाया गया तो वहीं गोटों का कार्यक्रम हरी यादव के द्वारा करवाया गया। इस मौके पर सत्येंद्र पस्तोर महाराज, विवेकानंद महाराज जी ,जगमोहन बाबू जी मलखान ,राम स्वरूप सुन्दर, सिंह बाबा बालक दास महाराज आदि भक्तगण मौजूद रहे।