**बहादुरपुर कोठी नहर में पैर फिसलने से युवक की डूबने से हुई मृत्यु :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन**
जालौन-मामला बहादुरपुर नहर कोठी का है जहां पर युवक अपने जानवरों को चराने जाया करता था जानवरों को पत्थर मारकर हांक रहा था हाकते समय युवक का पैर फिसला युवक का नाम सचिन पुत्र श्री बृजपाल सिंह भदोरिया निवासी ग्राम लिडऊपुर थाना रामपुरा का रहने वाला है युवक जानवरों को चराने के लिए आया था कुछ जानवर नहर में कूद गए युवक जानवरों को हांकने के लिए नहर के किनारे पत्थर फेंकने लगा उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया काफी मशक्कत के साथ उसको जाल लगाकर निकाला गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार यादव कंझारी एवं चौकी इंचार्ज भगत सिंह बौद्ध जगम्मनपुर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेज दिया गया।