*जालौन में शोहदे पर चला झुमका,55 सेकेंड में मजनू पर बरसी 55 चप्पल :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
जालौन में एक मनचले की पिटाई का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती सरेआम शोहदे को चप्पलों से पीट रही है। करीब एक मिनट के इस वीडियो में युवती ने शोहदे पर चप्पलों की बरसात कर दी। एक मिनट के भीतर किशोरी ने शोहदे को 50 चप्पलें जड़ डाली। इतना ही नही वायरल वीडियो में युवती के पिता ने भी शोहदे के ऊपर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया ।जिसके बाद वह मौके से भाग खड़ा हुआ। बतादें कि शोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कदौरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहाँ एक शोहदे ने सरेराह युवती के साथ छेड़खानी कर दी। जिसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाते हुए चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। एक के बाद एक युवती ने शोहदे पर जमकर चप्पलें बरसाईं। इसके बाद मौके पर पहुंचे युवती के पिता ने भी शोहदे को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह मौके से भाग खड़ा हुआ।