*शिक्षकों ने मनाई विश्वकर्मा जयन्ती :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
नदीगांव विकास खंड के ग्राम जरा में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। कन्या प्राथमिक विद्यालय जरा में विश्वकर्मा जयन्ती पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे एबीएसए विजय बहादुर सचान ने विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व तिलक लगाया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौभाग्य टीहर, सहायक अध्यापक देवेश पटेल, शिक्षामित्र ऋषि झा के साथ साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी ने भगवान विश्वकर्मा जी के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया।