खाद्यान्ह वितरण में कोटेदार द्वारा की जा रही कालाबाजारी, अगस्त माह का राशन चढ़ा भृष्टाचार की भेंट-
रिपोर्ट/ ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार गरौठा
गरौठा झाँसी-भारत सरकार द्वारा कोविड 19 महामारी को देखते हुये सम्पूर्ण भारत में निःशुल्क राशन वितरण कराया जा रहा है वहीं झांसी जिले की तहसील गरौठा क्षेत्रांर्तगत ग्राम मढ़ा के समस्त ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि ग्राम मढ़ा की सरकारी राशन दुकान ग्राम करनपुरा में राशन विक्रेता रामचरन की दुकान से सम्बद्व है। समस्त ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि अगस्त माह के खाद्यान्ह वितरण में कोटेदार द्वारा कालाबाजारी की गई है जिससे समस्त ग्रामवासी अगस्त माह के खाद्यान्ह (चना) से वंचित हैं राशन विक्रेता अपने भाई एवं पुत्र के द्वारा राशन वितरण कराता है जो अपनी मनमानी से राशन वितरण करते हैं। इससे पूर्व भी इस मामले की कई बार शिकायत की गई लेकिन उक्त दुकान संचालक एवं अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। समस्त ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप से जाँच कराए जाने एवं अगस्त माह का खाद्यान्ह (चना) वितरण कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर अंगूरी देवी, श्रीदेवी, रामकुमार, किशोरी देवी, सपना देवी, बलदेव, गुड्डी, सोनम, हरजू प्रसाद, करण सिंह, उमा देवी, शैलेश यादव, कुसमा, अखिलेश, बद्रीप्रसाद, नेतराम, कपूरी देवी, रामराजा, मालती देवी, किरण देवी, भगवती देवी, जयहिंद दुबे, ओंकार, उर्मिला देवी, आशा देवी, गोकुल प्रसाद, प्रेम नारायण आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।