• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अबैध बालू से भरे ट्रक ने एक वृद्ध महिला को रौंदा महिला की मौके पर ही मौत।।*

*अबैध बालू से भरे ट्रक ने एक वृद्ध महिला को रौंदा महिला की मौके पर ही मौत।।*

ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा के थाना एरच के अंतर्गत आने वाला ग्राम डिकोली मैं बालू माफिया बालू को डंप किए हुए थे उसी डंप से बालू भरकर एक ट्रक लखीमपुर के लिए ले जा रहा था जिसका नंबर यूपी 93 B T 6937 है जब बालू से भरा ट्रक लगभग सुबह 6:00 बजे के आसपास ग्राम जखनवारा से गुजर रहा था उसी समय अचानक से एक वृद्ध महिला ट्रक के सामने आ गई जिससे ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और वृद्ध महिला ट्रक की चपेट में आ गई जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई जब यह हादसा ग्राम वासियों ने देखा तो उन्होंने भाग रहे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया और तुरंत इसकी सूचना एसडीएम गरौठा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा तथा थाना एरच को तत्काल प्रभाव से दी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी मनीष चंद सोनकर तत्काल ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया बताया जाता है कि मृत महिला श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी प्रागी लाल निवासी जखनवारा जाति लोधी की उम्र लगभग 51 वर्ष थी मौके पर थाना एरच प्रभारी नहीं पहुंच पाए किंतु उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकार ने पकड़े हुए ट्रक ड्राइवर व क्लीनर से जब सख्ती से पूछा कि इस ट्रक में भरी हुई बालू का तुम्हारे पास mm11 है या नहीं तब ड्राइवर ने कहा कि हमारे पास mm11 नहीं है। ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम राजू लोहार निवासी खजवाहा फतेहपुर एवं ट्रक मालिक हेमंत पटेल झांसी का नाम बताया अवैध तरीके से भरी हुई बालू को एसडीएम गरौठा व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ने उस ट्रक को थाना एरच में लाकर खड़ा कर दिया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं ग्राम वासियों के पूछने पर वृद्ध महिला की मौत हो जाने से पुलिस क्या कार्यवाही करेगी तब उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि अवैध बालू से भरे ट्रक की जांच पड़ताल कर ट्रक मालिक व ट्रक ड्राइवर पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी खबर लिखे जाने तक।

Jhansidarshan.in