*जरा के कन्या प्राथमिक विद्यालय में एलईडी(स्मार्ट- टी. वी) से पढ़ेगीं बच्चियां :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
नदीगांव विकास खण्ड के जरा गांव में प्राथमिक विद्यालय कन्या की बालिकाएं अब एलईडी (स्मार्ट .टी.बी) के माध्यम से शिक्षा पाएगीं। बालिकाओं को उच्चकोटि की शिक्षा देने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस एलईडी स्मार्ट(टी.बी) का शुभारम्भ एबीएसए विजय बहादुर सचान,यूपीएल एडवांटा कम्पनी के रीजनल मैनेजर आनन्द दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।यूपीएल एडवांटा कम्पनी से जुड़े कर्मचारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, शिव चाहर,विजय दीक्षित आदि लोग एलईडी स्मार्ट (टी.बी) लगवाने की व्यवस्था में जुटे रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य टीहर, सहायक अध्यापक देवेश पटेल, शिक्षामित्र ऋषि, नदीगांव ब्लाक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत बाजपेई, ग्राम प्रधान राजकुमार गुर्जर आदि के साथ- साथ अन्य विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक भी मौजूद रहे।