• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आज थाना पूँछ परिसर में नवागंतुक थाना इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा ने बुलाई ग्राम प्रधान एवं व्यापारियों की बैठक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता पूँछ

आज थाना पूँछ परिसर में नवागंतुक थाना इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा ने बुलाई ग्राम प्रधान एवं व्यापारियों की बैठक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता पूँछ

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी थाना पूँछ जनता एवं पुलिस एक दूसरे के सहयोग से चलते है नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने थाना पूँछ का चार्ज सम्हालने के बाद आज पहली बैठक क्षेत्रीय ग्राम प्रधान ब्यापारियों एवं सम्भ्रांत नागरिकों सहित मंदिर के पुजारियों को अबगत कराते हुए बताया कि थाना आने में गरीब लोग डरते है जिसमे डरने की कोई आवश्यता नही है कोई भी व्यक्ति किसी के माध्यम से न आकर सीधे आये उसे न्याय दिलाने का पूरा प्रयाश किया जाएगा गांव का विवाद गांव में ही निपटे तो ज्यादातर अच्छा है
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामो में छोटे छोटे विवाद देखने को मिलते है किसी भी विवाद की स्थिति फोन के माध्यम से जानकरी दे सकते है।
कस्बे में दुकानों की रखवाली के लिए सर्राफा व्यापारियों को एक चौकीदार रखने के साथ दुकानों में सी सी कैमरा लगाने की अपील की। बैठक में मौजूद ग्राम में समस्याओं की जानकारी ली कस्बे में हाट बाजार के दिन भारी एवं बड़े वाहनों के ना आने जाने की कस्वा बसियो ने मांग की जिसपर तुरन्त सम्बंधित हल्का इन्चार्ज को निर्देश देते हुए कार्यवाही के लिए कहा साथ ही वैश्विक महामारी कोविद 19 के चलते मास्क की अनिवार्यता को बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में मास्क हर आम और खास के लिए अनिवार्य है। साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने बताया कि साप्ताहिक बन्दी नवीन गल्ला मंडी एवं कस्बे का बाजार गुरुबार को यथावत बन्दी रहेगी। इस दौरान मुख्य रूप से रामराजा राजपूत सिकन्दरा, बिरेन्द्र यादव अमरौख, शंकर सिंह महाराज गंज ढेरी, लाखन राजपूत बरोदा, कृष्णपाल सेरसा, आदि प्रधान सहित, चेतराम तिवारी, अम्बेश यादव, द्वारिका मुदगिल, धर्मेन्द्र सोनी, साकेत गुप्ता, राजू सोनी, उमेश सोनी, जापानी, संदीप सोनी, चंद्रशेखर सोनी, सुनील, शरीफ, साकिर, रविन्द्र, श्याम जी पुजारी सहित उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, कम्बोद सिंह, राजकुमार, आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in