• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों पर लगाया चालकों की मारपीट व उत्पीड़न करने का आरोप*

*टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों पर लगाया चालकों की मारपीट व उत्पीड़न करने का आरोप*

कोंच नगर निवासी शहीद वीर अब्दुल हमीद टैम्पो टैक्सी एसोशिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद सद्दाम हुसैन ने एक शिकायती प्रार्थनापत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में देते हुए बताया कि घटना 14 सितंबर की है कि उसके यूनियन के ऑटो चालकों को मारकंडेश्वर तिराहे पर कुछ पुलिसकर्मी उनकी मारपीट करते है और उनकी गाड़ियों का चालान कर देते है। अध्यक्ष ने बताया कि नगरवासियों के लिए ऑटो वाहन मजदूर चलाते है लेकिन कोंच पुलिस अनावश्यक रूप से अवैध धन वसूली के लिए ऐसा अभद्र व्यवहार करते है। अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि धनापूर्ति न होने पर यह पुलिसकर्मी सवारियों के सामने जलील करते ह व मारपीट व गाली गलोच करते है जिसका इन्हें कोई हक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अनैतिक रूप से कागजात चैकिंग के नाम अवैध वसूली करती है। हम आपको बताते चलें कि यह वही टैम्पो टैक्सी एसोसियेशन का अध्यक्ष है जिसने कोरोना काल में दिन रात जागकर बिना किसी शुल्क के गरीब मजदूरों को उनके घर भेजने का काम किया था और सभी लोग सद्दाम की तारीफ करते नहीं थकते थे लेकिन अब उसी अध्यक्ष के चालकों के साथ पुलिस यह सब कर रही है।

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

Jhansidarshan.in