*युवती ने लगाई एरच पुल से छलांग गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर लेकर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर,कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा एरच में दोपहर करीब 12 बजे बेतवा पुल से एक यूबति के कूंद जाने की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर में भर्ती कराया जहाँ पर यूबति का उपचार जारी था उपचार के दौरान पहुंचे परिजनों ने युवती का नाम निकेता निवास इस्कील जोकि बी ए प्रथम बर्ष की छात्रा है बही यूबति द्वारा पुल से कुंदने का कारण स्पष्ट नही हो सका था।