• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गरौठा जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं गांधीनगर मोहल्ले के लोग।।

गरौठा जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं गांधीनगर मोहल्ले के लोग।।
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

गरौठा झॉसी।। कस्वा गरौठा के मुहुल्ला गांधी नगर वासियों ने तहसील गरौठा में सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मुहुल्ला गांधी नगर के सभी हैंडपंपों में पानी खारा एवं दूषित हैं पानी पीने लायक ही नहीं है उनमें से कुछ हैंडपंप खराब पड़े हैं। मुहुल्ला गांधी नगर में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ट्यूबवेल का पानी ही पीने के लिए एकमात्र सहारा है। पानी के लिए कस्वा गरौठा मुहुल्ला गांधी नगर के लोगों को ऐसी भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कस्वा वासियों को दूर-दूर तक पानी के लिए भटकना पड़ता है। कस्वा वासियों ने बताया कि नलों में लगभग एक वर्ष से पानी नहीं आ रहा है। लगभग दो-तीन माह पूर्व नया ट्यूबवेल लगाया गया था फिर भी कस्बा में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से बात की गई थी उपजिलाधिकारी गरौठा ने एक सप्ताह के अन्दर समस्या का समाधन करने के लिए सम्बन्धित विभाग को आदेश दिया था लेकिन सम्बन्धित विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ही मात्र दस मिनिट के लिए नलों में पानी छोड़ा गया था। जलकल विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कस्वा की महिलाओं एवं पुरुषों में पानी की समस्या को लेकर भारी रोष व्याप्त है आखिर कब होगा इस समस्या का समाधान कब तक लोगों को पानी के लिये तरसना पड़ेगा। कस्वा वासियों ने जल्द से जल्द पेयजल ब्यवस्था दुरूस्त एवं सुचारू रूप से चालू कराये जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in