*कोंच मंडी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
कोंच में गल्ला मंडी में सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम कोंच अशोक वर्मा ,सीओ कोंच राहुल पाण्डेय, तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, बीडीओ कोंच शुभम बरनवाल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। आयी हुई शिकायतों को एसडीएम ने जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने एक शिकायती प्रार्थनापत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस कोंच में देते हुए बताया कि तहसील कोंच में बारिश न होने के कारण सूखे से तिल, उर्द, मूंग, धान व खरीफ की सम्पूर्ण फसलें गर्मी व इल्ली अत्यधिक होने के कारण फल व फूल नष्ट हो गए हैं। जिससे सम्पूर्ण फसल नष्ट हो गई है। जिसका कम्पनी द्वारा सर्वे कराकर किसानों को बीमा कंपनी के द्वारा मुआवजा दिलवाया जाए।