कस्बा एवं क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़, प्रशासन रोकने में नाकाम।।
: -रिपोर्ट, कृष्ण कुमार -:
गरौठा झांसी।। कस्बा के आटा चक्की संचालक मनमानी पर उतारू हो कर कस्बा के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एवं कस्बा के कुछ दुकानदार खाद्य तेलों में जमकर मिलावटी तेल बेच रहे हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। शायद ही ऐसी कोई आटा चक्की होगी जिस पर आटा पीसने के समय मिलावट ना की जाती हो। कस्बा के लोग आटा चक्की पर महंगा और शुद्ध गेहूं पिसाने भेजते हैं लेकिन इन आटा चक्की संचालको द्वारा लोगों के साथ छल किया जा रहा है। आटा चक्की संचालक लोगों का गेहूं निकालकर उसमें घटिया स्तर का चावल पीस कर मिला रहे हैं जिससे लोगों की सेहत एवं स्वाद दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। यही हाल खाद्य तेलों में भी जमकर हो रहा सरसों के तेल में कस्बा के कुछ दुकानदार मिलावटी तेल का कारोबार कर रहे हैं इससे उन्हें अधिक धन लाभ तो हो रहा है। लेकिन रसोई की कढ़ाई में तेल पड़ने पर तेल में अजीब सी दुर्गंध एवं झाग ही झांग नजर आता है। विभागीय अधिकारी इस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है जिसके कारण चक्की संचालक एवं नगर के कुछ दुकानदार खाद्य तेलों में जमकर मिलावट का कारोबार कर रहे। जिसके कारण कस्बा एवं क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे लोगों पर संबंधित अधिकारी कठोर कार्यवाही करें जिससे ऐसे लोग नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना कर सकें।