*जलालपुरा की धसान नदी पर हो रहे खनन को लेकर उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त कार्यवाही से बालू माफियाओं के हौसले पस्त।।*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देशन पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद सोनकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा के निर्देशन पर अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। कोतवाली गरौठा अंतर्गत जलालपुरा घाट की धसान नदी पर बालू माफिया द्वारा रेत का अवैध कारोबार कर रहे ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस गरौठा एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई राजेश सिंह, पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र ने कल शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास रेत से भरे हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को ड्राइवर सहित दबोच लिया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर चालक एवं मालिक पर खनिज अधिनियम की धारा 379, 411, 207 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। वही पकड़े गए ट्रैक्टर चालक को खनिज अधिनियम के तहत जिला कारागार झांसी भेज दिया गया एवं ट्रैक्टर मालिक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से खनन माफियाओं के हौसले पस्त हो गए हैं। कोतवाली में भारी मात्रा में पुलिस द्वारा बालू माफियाओं के ट्रैक्टर पकड़कर लगातार कार्यवाही की गई है जिससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।