*विद्यालय परिसर के समीप सार्वजनिक शौचालय बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को प्रार्थनापत्र :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच विकास खण्ड के ग्राम सुनाया के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बगल में खड़े बरगद का पेड़ कटवाने तथा विद्यालय परिसर के समीप सार्वजनिक शौचालय न बनवाने को लेकर शिकायती प्रार्थनापत्र दिया है। ग्राम सुनाया के ग्रामीणों ने एसडीएम कोंच अशोक कुमार को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि कोंच-पहाड़गांव मार्ग से लगा हुआ प्राथमिक विद्यालय बना है तथा वहीं पास में मन्दिर भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ग्राम के प्रधान शांति शर्मा ताकत व पैसे के बल पर प्राथमिक विद्यालय के समीप हरा छायादार बरगद का राष्ट्रीय बृक्ष बिना किसी परमीशन के कटवा दिया। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने की थी लेकिन प्रधान पर कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के पास सार्वजनिक शौचालय बनने से यहां आने वाले बच्चे व मंदिर आने वाली महिलाओं को विशेषकर परेशानी होगी। ग्रामीणों ने एसडीएम से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण विद्यालय व मंदिर की जगह छोड़कर कुछ दूरी पर बनाया जाए। शिकायत करने वालों में जितेंद्र कुमार, देवेंद्र राजपूत, धर्मवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप राजपूत, चंद्रभान सिंह, रमाकांत, रोहन राजपूत, ओमनारायण, कमलेश कुमार, नंद कुमार, जुगल किशोर, जीतू राजपूत, अभिषेक, प्रद्युम्न, कुलदीप राजपूत, परमाल कुशवाहा आदि ग्रामीणों मौजूद रहे।