*गरीब असहाय परिवारों शिक्षित एवं स्वालंबी बनाकर जागरूक करना ही दुनिया की सबसे बड़ी समाज सेवा- प्रदीप जैन आदित्य*
झांसी में डॉक्टर एसएन सुब्बाराव पाठशाला आदिवासी बस्ती बिजौली रिलायंस पेट्रोल के पीछे मे पहुंचकर पूर्व राज मंत्री भारत सरकार श्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपना जन्मदिन आदिवासी गरीब आदिवासी बच्चों के बीच जाकर मनाया उन्होंने अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर आदिवासी परिवारों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें विश्वास दिया जिस तरह कमलेश राय डॉक्टर सुब्बाराव जी से प्रेरणा लेकर इस आदिवासी बस्ती में बच्चों को शिक्षित और स्वालम्बी बना रहे हैं उसके लिए वह अपनी टीम के साथ बधाई के पात्र हैं आज के दौर में यही सच्ची समाज सेवा करना बड़ी मुश्किल है उनके द्वारा आदिवासी परिवारों के बच्चों को महिलाओं को पुरुषों को फल मिठाई वितरण की गई प्रदीप जैन जी के ने खा के समय समय पर आकर बस्ती के बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करते रहेंगे और उन्हें आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेंगे कार्यक्रम के दौरान बबलू भाई पार्षद हंसारी, रिंकू जैनज़ी राजगढ़, आदि लोग उपस्थित रहे संचालन कमलेश राय ने आभार पूजा यादव ने किया।