• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच के मालवीय नगर में एक बच्चा भटकता हुआ मिला ;-रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*कोंच के मालवीय नगर में एक बच्चा भटकता हुआ मिला ;-रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच जालौन बुधवार को मालवीय नगर पेट्रोल पम्प के पास 3 साल का बच्चा भटकता मिला। उसे थाने लाकर पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की। उसने पिता का नाम आमिर अंसारी और अपना नाम हसन बताया है, लेकिन घर का सही पता नहीं बता सका। लोगो से पूछताछ की है पर कुछ पता नहीं चल सक। बच्चा लाल कलर की टीशर्ट पहने हुए है इस आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है। फिलहाल बच्चे को कोंच कोतवाली में ही रखा गया है। बच्चे ने टी शर्ट व हाफ पैंट पहन रखी है।

रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी, जालौन

Jhansidarshan.in

You missed