*कैलिया फायरिंग मामला, एएसपी पहुंचे जांच करने रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी ,जालौन*
जालौन- के कैलिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, इस घटना के बाद पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वही हालात का जायजा लेने जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है, वही पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त आधा दर्जन वाहनो और हथियारों को भी बरामद किया है और दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है। रविवार की देर रात को कैलिया में पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान हरिमोहन निरंजन उर्फ चिटइ का दूसरे पक्ष के बालजी गुर्जर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें प्रधान पक्ष की ओर से प्रधान का भतीजा सहित 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था, वारदात के बाद थानाध्यक्ष विनय दिवाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थे जिन्होंने फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों की ओर से दो दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर मोके से हथियार बरामद कर लिये थे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया था, जिसके बाद आज हालात का जायजा लेने अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।