*कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस की दबिश शराब सहित उपकरण बरामद रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडीटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा थाना पूँछ पुलिस द्वारा कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देकर कच्ची शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए जिसमें कबूतर डेरा पूछ उप निरीक्षक विजय सिंह द्वारा की गई कार्रवाई में अभियुक्तों के पास से कच्ची शराब सहित उपकरण आदि जिनमें भट्टी नफर पीपीओ के साथ 100 लीटर कच्ची शराब एवं 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया जिसमें पुलिस द्वारा नरेंद्र कबूतरा पुत्र राजा भैया निवासी डेरा थाना पूछ दलवीर कबूतर आ पुत्र घनश्याम निवासी सेरसा पट्टा थाना उन्नाव बालाजी जिला दतिया हाल निवास पूँछ डेरा, मांझा पत्नी हरिसिंह निवासी डेरा पूँछ पर धारा 60, 188, 269, पर कार्यवाही की गई।