*करंट की चपेट में आने से बेजुवान जानवर की दर्दनाक मौत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
माधौगढ़ (जालौन) – थाना रामपुरा के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुरा कला में करंट लगने से भैस की मौत हो गयी ।
चंद्रेश बाबू त्रिपाठी रोजाना की भांति अपने जानवरों को खेतों में चराने जाता था किसान खेत में अपनी भैस चरा रहा था खेत में लगे बिजली के खम्बे में 11 हजार की लाइन में करंट आने से भैस करंट की चपेट में आ गयी जिसमें बेजुबान जानवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , किसान ने इस घटना को लेकर रोना विलखना शुरु कर दिया जिसके चलते लोगों की भीड़ जमा हो गयी व किसी तरह लोगों ने किसान को सांत्वना दी ।