*बस एवं ट्राला की जोरदार भिड़ंत में करीब आधा दर्जन घायल रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा नेशनल हाईवे 27 माबूसा ब्रिज के ऊपर बस में भरी यात्रियों में उस समय चीख-पुकार मच गई जब बस क्रमांक यू पी 93 BT 5446 ने तेज गति से जाकर आगे खड़े 22 चक्का ट्राला क्रमांक यू पी 93 BT 5342 में जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस कि केबिन बुरी तरह से चकनाचूर हो गई साथ ही सीढ़ियों के पास बैठे लोग बुरी तरह से फस कर रह गए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा एलएनटी मशीन की सहायता से फंसे हुए दोनों वाहनों को अलग अलग किया जा सका सुबह करीब 7:30 बजे हुई दुर्घटना ग्रस्त बस में करीब 65 से 70 की तादाद में यात्री यात्रा कर रहे थे जिन्होंने ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे सभी यात्रियों को लेकर के बस सूरत के लिए रवाना हुई थी इसके पहले रास्ते में महाराजगंज पुलिस चौकी के पास एक वाहन से मामूली टक्कर हो गई थी जिसमें रात्रि करीब 9:00 बजे महाराजगंज से चलकर जिला झांसी के थाना पूछ के पास जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे मनोज 35 वर्ष पुत्र तूफानी गुप्ता निवासी इटवा थाना विजयपुर गोपाल गंज, रामजी राम पुत्र कुन्ना राम निवासी मोजोलिया थाना वासनी जिला बलिया सहित दो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ भेजा गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चारो गंभीर घायलों को झाँसी रिफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी था साथ ही मामूली घायलों का उपचार कस्वा के निजी अस्पताल में भी हो रहा था।
रोजी रोटी की तलाश में जा रहे थे गुजरात के सूरत बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि लोकड़ावन के चलते वह अपने घरों को वापिस आ गए थे लेकिन फैक्ट्रियों में फिर से काम सुरु हो जाने पर वापिस जा रहे थे जिसमें जो ज्यादा गम्भीर है बाह बापिस घर लौट जाएंगे बाकी जो मामूली चुटहिल है वह आगे सूरत के लिये निकल जाएंगे।