*दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक, योगी सरकार लेगी फैसला*
*लखनऊ।* उत्तर प्रदेश में इसी साल के अंत में ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए कार्य अवधि खत्म होने वाला है जिसको लेकर राज्य में चुनाव कराने को लेकर अभी असमंजस का दौर ही चल रहा है।
आपको बता दें कि इस दौरान एक बड़ी खबर यह आ रही है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला करने जा रही है। आपको बता दें कि अब ग्राम पंचायत के चुनाव में जिसके दो बच्चियों से अधिक संताने होंगी वह ग्राम पंचायत के चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
सूत्रों ने बताया कि आज योगी सरकार इस पर फैसला ले सकती है जिससे कि यह क्लियर हो सकता है कि अब जिसके दो से अधिक संतान है वह पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकता।
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव की तारे अवधि अक्टूबर में खत्म होने वाली है जिसको लेकर अक्टूबर के बाद नवंबर दिसंबर में ग्राम पंचायत के चुनाव कराने जाने थे लेकिन कोरोना महामारी को लेकर अभी साफ नहीं हो चुक है की ग्राम पंचायत के चुनाव समय से कराए जाएंगे या फिर टाले जाएंगे।