भारत माता बाल पोषण योजना के तहत पोषक तत्व का वितरण किया,न्यू इंडिया फाउंडेशन
झाँसी l सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा चलाई जा रही भारत माता बाल पोषण योजना के अंतर्गत निर्धन गरीब झुग्गी झोपड़ियों में जीवन यापन करने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है । योजना के अंतर्गत प्रत्येक दूसरे तथा चौथे रविवार को पोषक तत्व निशुल्क वितरण किया जाता है, आज दिनांक 23 अगस्त 2020 को भी लहर की देवी समीप झोपड़ी में बसर करने वाले निर्धन बच्चों को पेट भर के दूध पिलाया क्या तथा बिस्किट आदि पोषक तत्व का वितरण किया गया ।
संस्था अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई तथा सेक्रेटरी विक्रम सिंह ने बातचीत में पाया इन बच्चों को शिक्षा हेतु विद्यालय प्रवेश की आवश्यकता भी है करोना संक्रमण समाप्त होते ही संस्था इन बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने का आश्वासन देती है, कार्यक्रम में संस्था की ओर से कपिल रैकवार, कनिका जैन, गौरव गुप्ता, मिथलेश बाजपई, विक्रम सिंह, राहुल कंचन, मोहित श्रीवास्तव, शरणजीत कौर, सीमा जैन आदि का समर्थन तथा सहयोग प्राप्त हुआ ।