*तेज गति से जा रही कार ने महिला को मारी टक्कर महिला गंभीर रुप से घायल महिला की हालत नाजुक*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
चिरगांव (झांसी) झाँसी- कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, पहाड़ी चुंगी के पास पैदल जा रही महिला श्रीमती गोमती बाई उम्र 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय श्री रामस्वरूप प्रजापति मोहल्ला खटकयाना, चिरगांव को झांसी की ओर तेज गति से जा रही कार नंबर MP07CE436 ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला गम्भीर रूप घायल हो गई महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव ले जाया गया हालत नाजुक होने के कारण फिर महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया कार तेज गति होने के कारण आगे जाकर बाईपास पर पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सालिम अंसारी ने बताया इसका मुख्य कारण बड़े-बड़े गड्ढे हैं और सडक के किनारे पैदल पटरी पर जल भराव से कीचड़ हो रहा है और जल निकासी की समस्या के चलते पैदल निकलना दूभर हो गया है नाली भी नहीं है एवं रोड के दोनो तरफ कीचड़ पड़ा रहता है मधुसूदन शिवहरे ने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी झांसी व क्षेत्रीय विधायक को भी अवगत करा चुके हैं विधायक जी ने नाली निर्माण लिए 10 लाख रुपए की करीब 1 वर्ष पहले घोषणा की थी शासन की प्राथमिकता भी गड्ढा मुक्त सड़कें हैं किंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार इसकी अनदेखी कर रहे हैं उच्च अधिकारियों से आग्रह है की सड़क मरम्मत की जाए एवं घरों से जल निकास की व्यवस्था की जाए ।