• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*गौशालाओ की अनियमिताओं को लेकर बीडीओ से बजरंगियों ने की शिकायत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*गौशालाओ की अनियमिताओं को लेकर बीडीओ से बजरंगियों ने की शिकायत :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

कोंच- विकास खंड के कई ग्रामों में गौशालाओं में अनियमितताओं को लेकर बजरंग दल ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ कोंच से करते हुए गौशालाओं में समुचित व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
बीडीओ कोंच को बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विकास खंड कोंच के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में जो स्थायी/अस्थाई गौशालाएँ संचालित है, जिनका उनके संगठन के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि अधिकतर गौशालाओं में काफी कीचड़ भरा हुआ है। जिससे वहां गौवंश बैठ भी नहीं पाते है और न ही गौवंशों को शुद्ध पानी एवं भूसा चारा की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसी अव्यवस्था में अधिकांश भूख प्यास से मृत हो सकते है। प्रार्थनापत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कोंच से मांग की है कि वह शासनादेश के अनुसार विकास खंड कोंच के अंतर्गत आने वाली गौशालाओं का भौतिक सत्यापन कराकर गौवंशों के लिए कीचड़मुक्त स्थान पर बैठने एवं चारा पानी की व्यवस्था किये जाने की मांग की है। प्रार्थनापत्र में हस्ताक्षर करने वालों में साकेत शाण्डिल्य, आकाश उदैनिया व रामलला आदि हैं।

Jhansidarshan.in

You missed