*कुएं में गिरा सांड को कैलिया पुलिस व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला :-रिपोर्ट–रविकांत द्विवेदी,जालौन*
जालौन- कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरोदा कला में सांड कुआं में गिर जाने की खबर लगते ही गांव के लोगों ने कैलिया पुलिस को दी सूचना। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का प्रभारी राकेश कुमार व हमराही टीम के साथ व ग्रामीणों के साथ सांड निकालने की भारी मशक्कत के वाद कुआं में से सांड निकाला जा सका। कुआं में कहीं गैस तो नहीं बन रही, इसकी संभावना को देखते हुए निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत कुआं में पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कुआं में धंस कर सांड को निकाला। इस मौके पर ग्राम प्रधान हरदास महाते हरपाल सिंह नरेंद्र चौहान नीरज कुमार वीरपाल सिंह छोटू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे की खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गये और लोगों ने सांड को बाहर निकलने के लिए भारी मशक्कत की। तब कहीं सांड को कुआं से बाहर निकाला जा सका। कुआं में उतरने बाले व्यक्ति पुष्पेंद्र कुमार चौहान को एस आई राकेश कुमार व प्रधान के द्वारा 1000 हजार रुपए इनाम दिया।