• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी नहीं की जा रही कोई कार्यवाही दबंग कर रहे सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा।।*

*जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी नहीं की जा रही कोई कार्यवाही दबंग कर रहे सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा।।*

रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा किया जा रहा सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा ऐसी भीषण गर्मी  में पेयजल व्यवस्था ने तोड़ा दम आखिर यह समस्या कब दूर होगी या ऐसे ही मोहल्ले वालों को भयंकर गर्मी में पानी की एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ेगा जलकल विभाग एवं प्रशासन की घोर लापरवाही से कस्वा वासी परेशान मोहल्ला पटेल नगर मैं पानी के लिए तरस रहे हैं लोग सरकारी हैडपम्पों पर कब्जा कर कुछ दबंग लोगों द्वारा समर सेविल डाल दी गई है। इस प्रकरण में जलकल विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही सरकारी हैडपम्पों से समर सेविल निकाली जा रही है। सोचने बाली बात यह है कि एक ओर कस्वा में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी हैण्डपम्प में लोग पर्सनल समर सेविल डालकर चला रहे हैं नगर में कई जगह समर सेविल चल रही हैं। जलकल विभाग द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। वहीं कुछ दिन पूर्व ही नया ट्यूबेल लगाया गया था जिसका कार्य पूर्ण होने पर भी ट्यूबेल से पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है। वहीं पटेल नगर के एक ब्यक्ति ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत संख्या 92016600024121 अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। वहीं शिकायत कर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के बाबू द्वारा  रुपयों का लेन देन करके मामले को रफादफा कर दिया गया है। नगर वासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं पुरुष हाथ में डिब्बें कसैडिया आदि बर्तन लिए पानी भरने के लिये यहां वहां घूमते रहते हैं। अगर जल्द ही हैडपम्पों से समर सेविल नहीं निकाले गये और हैडपम्पों को ठीक नहीं कराया गया तो मोहल्ले वालों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पानी के लिए मुहल्ले वासी परेशान है नगर के सभ्रांत लोगों ने सरकारी हैण्डपम्पों से समर सेविल जल्द से जल्द निकलवाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in