• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कदौरा क्षेत्र में वृद्ध की कुल्हाडि़यों से काटकर नृशंस हत्या :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

*कदौरा क्षेत्र में वृद्ध की कुल्हाडि़यों से काटकर नृशंस हत्या :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

उरई। कदौरा थाना क्षेत्र में वृद्ध की कुल्हाडि़यों से काटकर नृशसंता पूर्ण हत्या कर दी गई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन हत्या की वजह मालूम नही हो सकी है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा के साथ स्वयं भी मौका-मुआयना किया।
घटना ग्राम हासा की है। 60 वर्षीय रामप्रसाद बीती रात अपने घर के बरामदे में लेटे थे। अनुमान है कि दो-ढाई बजे जब वे लघुशंका के लिए बाहर गये तभी घात लगाये हमलावरों ने उनकी गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ कुल्हाडि़यों के प्रहार किये और मौके पर ही उनकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तब घटना की जानकारी हुई।
परिजनों का कहना है कि न तो उनकी किसी से रंजिश है और न ही माली हालत ऐसी है कि लूट के लिए उनके यहां कोई वारदात की जाये। इसलिए वे हत्या को लेकर किसी पर संदेह प्रकट करने की स्थिति में नही हैं। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस को भी अभी तक कोई सुराग नही मिल सका है।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें हत्या का सुराग तलाशने के लिए भेदियों का सघन जाल फैलाने का निर्देश दिये हैं।

Jhansidarshan.in