*फाईनल मैच के रोमांचक मुकाबले में बामौर टीम ने की जीत हासिल।।रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी ।। धनौरा ग्राम में चल रहे किर्केट टूर्नामेंट का उद्घाटन हरिओम राजावत ने किया इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला आईबी कोटरा एवं बामौर के मध्य हुआ जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। वहीं वामौर की टीम ने 19 अोवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी बामौर टीम की कमान संभाल रहे गौरव मैन ऑफ द मैच रहे गौरव ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 50 रन बनाए। इस मैच में एम्पायर विक्रम सिंह एवं रुद्र प्रताप सिंह रहे चल रहे। वहीं फाइनल मैच का समापन मुख्य अतिथि हरिओम राजावत एवं ओम ठाकुर ने किया। कमेटी के सदस्यों ने सभी अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।