*संदिग्ध अवस्था में महिला घर से हुई गायब :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
माधौगढ़ (जालौन) – कोतवाली माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोहनी मे सुशीला 45 वर्षीय पत्नी संदिग्ध अवस्था मे घर से गायब हो गयी
घटना की पूरी जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि महिला रात के समय अपने छोटे बेटे राहुल के साथ लेटी हुई थी सुबह जब देखा गया तो खून व टूटी पड़ी हुई चूड़ियाँ मिली जिससे इस घटना के मामले ने महिला के संदिग्ध अवस्था मे गायब होने से अलग ही मोड़ ले लिया मौके पर पहुँची पुलिस टीम व डोग स्वाट टीम जांच में जुटी हुई है जिस पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही घटना के मामले की छानबीन कर खुलासा किया जायेगा ।