*कोंच-युवक के साथ गाली गलौच कर की मारपीट :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच(जालौन)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब में पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ गांव के लोगो ने की मारपीट। घटना के मुताविक कमलेश पुत्र दयाराम निवासी ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बुधवार को समय करीब शाम 5 बजे प्रार्थी खेत मे पानी लगाने जा रहा था तभी गांव के ही शीतल पुत्र गोविंद सिंह,सुरेंद्र पुत्र इमारत सिंह,बबलू पुत्र राम प्रसाद व अंकित पुत्र पिलु शराब के नशे में आये और जाति सूचक गालियां देने लगे तभी प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने कमलेश को पकड़कर टैक्टर में प्रार्थी सिर मार दिया जिससे कमलेश घायल हो गया। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।