*एनडीआरएफ टीम ने छात्र-छात्राओं को दिया प्राशिक्षण :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच जालौन कोंच नगर के एस आर पी इंटर कॉलेज मे11वीं वाहिनी एनडीआरएफ बाराणसी के कम्पनी कमांडर अमोल कुमार के नेतृत्व में नगर के एस आर पी इंटर कालेज में छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकंप सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियां दी। इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। इस दौरान बच्चों को घरों में उपलब्ध सामान की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर बच्चों को भूकंप, बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं में बचाव के तरीके सिखाए गए तथा बच्चों को अस्पताल जाने से पूर्व चिकित्सा के गुर भी सिखाए गए। जिसके अंतर्गत सीपीआर, रक्त स्त्राव सर्पदंश में किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाए कि जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों से इसका अभ्यास भी कराया गया। इस दौरान बच्चों को बाढ़ के दौरान इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तथा इस्तेमाल करने का तरीका भी सिखाया गया। मौके पर बताया गया कि प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने की जरूरत हैं कम्पनी कमांडर अमोल कुमार ने कहा कि आपदा के दौरान स्कूलों में जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को देना बहुत ही आवश्यक है। मौके पर एनडीआरएफ के डिप्टी टीम कमांडर मुकेश कुमार एस आई शिव लाल, धनंजय,अजरा, विजय,प्रमोद कुमार राजेन्द्र नेगी टीम सहित नायब तहसीलदार संजय सिंह प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र पांडेय एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।