दो दिन से गायब नाबालिग का झाड़ियों में मिला शव:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली से बीते दो दिनों पहले गायब हुए एक नबालिग की सूनसान झाड़ियों में लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत बिजौली निवासी विक्रम अहिरवार का 15 वर्षीय पुत्र विशाल बीते 4 फरवरी को अचानक गायब हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। गुरूवार को बिजौली स्थित रेलवे लोकोशेड के पास सूनसान झाड़ियों में विशाल का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर विशाल के परिजन व प्रेमनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्र में सुराग लगाना शुरू कर दिया। वहीं मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। अपने गुमशुदा बच्चे की अचानक लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया। विशाल के शरीर पर चोटों के निशान को देखकर परिजनों द्वारा उसकी हत्या करना बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बच्चे विशाल की गुमशुदगी थाने में दर्ज कर ली गयी थी। गुरूवार को संदिग्ध अवस्था में उसका शव झांड़ियों के पास मिला है। गुमशुदगी में दर्ज मुकदमें में धाराओं को बढा़कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पुलिस कस्टडी में पोस्टमारटम कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही के लिए लगा दिया गया है। जल्द ही पूरे प्रकरण की सच्चाई को उजागर किया जायेगा।