*पिता की 16वी पुण्यतिथि पर लगाए पेड़, फलों का भी किया वितरण :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में पत्रकार ऋषि झा ने अपने परमपूज्य पिता दयाशंकर झा व अपने पिता के साथी सुरेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि पर वृक्ष लगाए। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख ऐन्द्र कुमार बबलू ने किया। इसके बाद ब्लाक प्रमुख के साथ सुरेन्द्र, महेन्द्र व दयाशंकर के परिजन गरीबों की झुग्गियों में गए जहां उन्हें फल व मिष्ठान दिए। यहाँ से सीधे सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां पर भी मरीजों को फल वितरित किये। हम आपको बताते चलें कि कोंच में 16 वर्ष पूर्व सनकी इंस्पेक्टर डीडी राठौर द्वारा नगर के महान समाजसेवी महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह व दयाशंकर झा को कोतवाली में ही गोली मार दिया था। हालांकि अभी एक माह पहले ही सभी दोषियों को आजीवन उम्र कैद की सजा दी है, जिसको लेकर दयाशंकर झा के पुत्र ऋषि झा का कहना कि निर्णय में काफी देरी हुई है लेकिन फिर भी वह न्यायालय के निर्णय से प्रसन्न है।