• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लोकपाल मनरेगा ने ग्राम तूमरा में लगायी चौपाल, मौका मुआयना भी किया :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

*लोकपाल मनरेगा ने ग्राम तूमरा में लगायी चौपाल, मौका मुआयना भी किया :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*

कोंच तहसील के ग्राम तूमरा में लोकपाल मनरेगा झॉसी मण्‍डल झॉसी ने ग्राम में चौपाल लगायी, लोगों की समस्‍याओं को भी सुना और आयी हुयी शिकायतों के मददेनजर मौका मुआयना भी किया।

ग्राम तूमरा में चन्‍द्राकन्‍त रावत लोकपाल मनरेगा झॉसी मण्‍डल झॉसी द्वारा ग्राम पंचायत तूमरा में मनरेगा के अन्‍तर्गत प्राप्‍त शिकायतों पर चौपाल लगाकर जॉच की गयी। जिसमें जॉच के दौरान ग्राम प्रधान जीतेन्‍द्र कुमार पाण्‍डेय, ग्राम विकास अधिकारी देवेन्‍द्र निरंजन, रोजगार सेवक विजय सिंह व शिकायतकर्ता राजीव कुमार मिश्रा एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। इस दौरान चौपाल के बाद प्राप्‍त शिकायत को विन्‍दुवार ग्रामवासियों को पढकर सुनाया गया एवं ग्रामवासियों द्वारा उत्‍तर देने के उपरान्‍त मजरा खकल्‍ल में मौके पर जाकर स्‍थलीय निरीक्षण किया गया तदुपरान्‍त ग्राम तूमरा में ग्रामवासियों के साथ स्‍थलीय निरीक्षण एवं ऐपेक्‍स रोड को खोदकर देखा गया। फिलहाल लोकपाल मनरेगा झॉसी मण्‍डल झॉसी ने जॉच के हर विन्‍दू पर अध्‍ययन किया।

Jhansidarshan.in

You missed