*वृद्ध ने लगाया मारपीट करने का आरोप :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदनी निवासी एक वृद्ध ने कोतवाली में शिकायत करते हुए अपने साथ मारपीट किये जाने को लेकर शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदनी निवासी कमल किशोर उर्फ कल्लू बाबा पुत्र बलदेव ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सोमवार को दोपहर में वह अपने खेत पर पानी लगा रहा था। तभी उसके गांव के ही राम बिहारी पुत्र शिवशंकर आए और अकारण ही उसे गालियां देते हुए बोले कि तूने मेरी भाई की जमीन बिक़बा दी, आज तुझको जिंदा नही छोडूंगा, जब उसने कहा कि तुम्हारी जमीन से हमारा कोई लेना-देना नही है और न ही मैंने जमीन बिक़बाई है। इतना कहने पर रामबिहारी पाठक ने उसके ऊपर लाठियां बरसा दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने बताया कि तभी गांव के ही लोगो ने रामबिहारी को ललकारा तब रामबिहारी उसे छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। वही कोतवाली पुलिस ने घायल वृद्ध को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया।