*पिता की पुण्यतिथि पर दरिद्र नारायण सेवा संस्थान में कराया गरीबों को भोजन :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर के निवासी सचिन शुक्ला ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों को खाना खिलाया। नगर में गरीबों को प्रतिदिन खाने खिलाने वाली संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति में सचिन शुक्ला ने अपने पिता स्व. रमाशंकर शुक्ला की पुण्यतिथि पर अपने परिवार सहित पहुंचकर यहॉ पर उन्होनें गरीबों को अपने परिजनों के साथ खाना परोसकर खिलाया। वहीं दरिद्र नारायण सेवा समिति के बाहर बने हुये शंकर जी मन्दिर में मॉथा भी टेका। इस मौके पर सचिन शुक्ला के परिजन गोविन्द शुक्ला, सत्यम शुक्ला, सोम शुक्ला मनु के साथ साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरे लाल यादव बाबू जी, मनीष झा आदि मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरे लाल यादव बाबू जी ने कहा कि सचिन शुक्ला व गोविन्द शुक्ला द्वारा गरीबों को अपने पिता की पुण्यतिथि पर हमारी समिति में गरीबों को खाना खिलाने का जो काम किया है, यह कार्य ईश्वर सेवा से भी बढकर है। उन्होनें सभी से अपने यहॉ होने वाले किसी भी कार्यक्रम में गरीबों को खाना अवश्य खिलाने की बात कही।