*जेल दिवस 2020 के उपलक्ष्य में जिला कारागार उरई में दस दिवसीय तृतीय शीतकालीन जेल ओलम्पियाड का हुआ शुभारंभ :-रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी, जालौन*
जिलाधिकारी महोदय डॉक्टर मन्नान अख्तर के द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ।
दस दिवसीय ओलम्पियाड में कुल 21 खेलों जैसे वॉलीबॉल, कबड्डी ,बैडमिंटन ,शतरंज ,कैरम,,लूडो इत्यादि सहित वाद विवाद निबन्ध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा,
तथा समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।