• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टीयूवी कारने महिंद्रा अल्फा ऑटो ने पीछे से मारी जोरदार टककर ;रिपोर्ट- दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता पूछ

झांसी दर्शन न्यूज़

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

 

पूँछ बस स्टैंड के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्राम सिकन्दरा की तरफ से पूँछ बस स्टैंड की तरफ तेज रफ्तार में जा रही एक टीयूवी कार फुटपाथ पर खड़ी महिंद्रा अल्फ़ा ऑटो मैं पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इतना ही नहीं टक्कर लगने के बाद खड़ी आपे एक गुमटी में जा घुसी गनीमत यह रही कि ना ही तो ऑटो में कोई सवारी बैठी थी और ना ही उसके आसपास कोई व्यक्ति मौजूद था नही तो स्थिति कुछ और ही होती वही टक्कर मार कर कार चालक मौके से कार समेत मौके से भागने में कामयाब रहा सूचना लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नही दी गई थी ना ही किसी के हताहत होने की सूचना मिली।

Jhansidarshan.in