नेशनल हाईवे से चोर एक ट्रैक्टर -ट्राली लेकर हुए रफूचक्कर। रिपोर्ट-इदरीश बाबा
मोंठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से चोर एक ट्रैक्टर -ट्राली को लेकर रफूचक्कर हो गए ।जिसमें बम्हरोली के आजाद नगर मोहल्ला निवासी विकास अग्रवाल पुत्र रमेशचंद्र ने थाना मोंठ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनका ट्रैक्टर- ट्राली नेशनल हाईवे स्थित एक खेत पर रखा हुआ था। जो खेत की चारदीवारी के अंदर ताला लगा हुआ था ।अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात गेट का ताला तोड़कर चोर ट्रैक्टर- ट्राली लेकर रफूचक्कर हो गए। जिसकी शुक्रवार को पूरे दिन काफी खोजबीन की गई ,लेकिन ट्रैक्टर- ट्राली का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।