झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध विहारी
पूँछ थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी गुलाब रानी पत्नी पंचम सिंह ने थाना पूँछ में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के ही महेन्द्र सिंह पुत्र बाबूराम मेरे खेत मे जानबरो को चरा रहा था मेने खेत पर पहुंच कर जब इसका विरोध किया तो उक्त युबक मुझे गालियां एवं मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की तहरीर पर उक्त मामले को धारा 323 504 506 में पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी है।