जालौन (कोंच)। नगर में प्रतिभा और प्रतिभाशालियो की कमी नही है, कोंच की रहने वाली नेहा मिश्रा ने यूजीसी नेट की परीक्षा में कठिन परिश्रम करके सफलता प्राप्त की है,एम पी सेट की परीक्षा में सफलता पायी है दोहरी सफलताओ के साथ कोंच नगर को गौरवान्वित किया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई प्रशांत (जॉनी )मिश्रा और व परिवार को दिया यदि मन से आप प्रण कर ले, सफलता जरूर मिलती है । नेहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने गुरुओं के मार्ग दर्शन से सफलता प्राप्त की मैं अपने गुरुओं व शुभ चिंतको को धन्यवाद देती हूं। जिन्होंने हमारा मनोवल बढ़ाया
कुछ भी कठिन नही हैं बस अपने लक्ष्य को जाना शुरू कर दे सफलता अवश्य मिलेगी।
यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर नेहा मिश्रा ने कोंच को किया गौरवान्वित:रिपोर्ट-रविकान्त द्विवेदी
