झांसी। साहू समाज की आराध्य माँ कर्माबाई जयंती के अवसर पर प्रातः साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा माँ कर्माबाई का माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू समेत समस्त पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित कर्माबाई चौक पहुंचकर सर्वप्रथम उन्हें नमन करते हुए समाज की उन्नति का आशीर्वाद लिया। साहू समाज ने कर्माबाई का माल्यार्पण करते हुए दिनभर के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। आज दोपहर बड़ागांव गेट स्थित साहू समाज के रामजानकी मंदिर से मां कर्माबाई की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। इसके साथ मुक्ताकाशी मंच पर समाज द्वारा गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
माल्यार्पन के दौरान जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष आकाश साहू, अविनाश साहू, दीपक साहू समेत साहू समाज के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू