खेत में पिपरमेंट की खेती करने से रोकने पर हुई मारपीट।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
- समथर( झांसी )-खेत में पिपरमेंट की खेती करने से रोकने पर हुई मारपीट जिसमें बताया गया है कि थाना समथर क्षेत्र में भाई के द्वारा भाई की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर पिपरमेंट की फसल लगाने के लिए जमीन की जुताई करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम साकिन निवासी रामस्वरूप पुत्र बग्गे ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी 5 बीया कृषि भूमि उसके छोटे भाई ने गेहूं की फसल बोने के लिए 7 हजार में जोती थी ।लेकिन उसके भाई ने उसके खेत में हरी मटर की फसल बुवाई कर मटर की फसल बेच दी। जिसके बाद गाँव के कुछ लोगों ने एडवांस रुपए लेकर खेत की जुताई करा दी ।इसके बाद जब लोगों ने खेत में पिपरमेंट लगाना शुरू कर दिया । तो पुत्र द्वारा मना करने पर मारपीट कर दी । शिकायत पर उक्त व्यक्ति को पुलिस के बुलाकर हवाले कर दिया। पुलिस उसके पुत्र के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर दी ।पीड़ित ने दंबगो के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।