ग्राम बड़ा बेलमा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निकली गयी रैली।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मतदाता जागरूकता रैली
समथर – ग्राम बड़ा बेलमा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पूरे गांव में टोपी लगाकर व बैनर लेकर रैली निकाली और वही मतदाताओं को जागरूक करने के प्रति नारे लगाए जैसे घर-घर में संदेश दो वोट दो वोट दो,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,जन-जन को चेताना है मतदाता को जगाना है,ना नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, चाचा चाची मत घबराना वोट देने जरूर जाना आदि नारे लगाए और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया इसके बाद विद्यालय प्रांगण में आकर सभी को प्रधानाचार्य मलखान सिंह ने मतदान के प्रति शपथ दिलाई ।इस मौके पर मलखान सिंह ,नवनीत शास्त्री, जितेंन्द्र, विपिन ,दीपू ,शिरोमन सिंह ,राकेश ,किरन राजपूत, जुगल किशोर आदि लोग मौजूद रहे ।