• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आवासीय बालिका विद्यालय में बांटे गए अंकपत्र।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोंठ (झांसी )-शनिवार को तहसील मोठ क्षेत्र के आवासीय बालिका विद्यालय में बांटे गए अंकपत्र ।जिसमें बताया गया है। कि शनिबार दिनांक 30 मार्च 2019 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्राम बरथरी मोंठ में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। जिसमें अभिभावक शंकर और अभिभावक कमलेश जी की उपस्थिति में अंकतालिका वितरित की गई जिससे आवासीय विद्यालय में शिक्षा का अध्ययन कर रही छात्राओं के चेहरे खिल गए ।और प्रथम आने पर छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ वार्डन सुधा नरवरिया ,अर्चना पलिया ,नेहा सोनी, रचना बहल, प्रगति पाराशर , वंदना एवं माता प्रसाद उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in