• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोंठ पुलिस ने दो दिन में की बीस लोगो पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्यवाही।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

मोंठ (झाँसी )- मोंठ पुलिस ने फिर की 10 और लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई ।जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों गुंडा गैंगस्टर और वारंटीओं की धरपकड़ करने में पुलिस लगी हुई है ।उसी के चलते शुक्रवार को भी मोंठ पुलिस के द्वारा 10 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी ।वहीं शनिवार को फिर 10 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिस प्रकार अब मिलाकर मोंठ थाना पुलिस के द्वारा कस्बा तथा ग्रामीणों पर 20 उक्त लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिसमें थाना प्रभारी मोंठ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर निवासी अमित कुमार और मोहित रैकवार , कस्बा मोठ के मदारगंज मुहल्ला निवासी मुस्तफा खां, संजय अहिरबार, हारून खां, चुन्ना खान, राजेश मुहमद, ग्राम भेवराघाट सोबरन सिंह , ग्राम रेव निवासी सुनील ,पूरन सिंह पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है ।जो गांव में लड़ाई झगड़ा करने वाले लोग हैं।
Jhansidarshan.in