• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फसल काटने को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, 4 लोग घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

मोंठ ( झांसी )- कस्बा के बाईपास नेशनल हाईवे पर एक खेत में गेहूँ की फसल काटने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया गया है कि थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मुहल्ला निवासी राजवती पत्नी मधुसूदन अपने देवर हरिओम पुत्र राजाराम के साथ खेत पर फसल काटने के लिए गए हुए थे। कि तभी उनके ही परिवार कस्बा वेद नगर मुहल्ला निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र सत्यदेव और उनकी माता कौशल्या देवी फसल काटने से मना करने लगी ।मना करने पर जब उक्त देवर -भाभी फसल काटने से नहीं माने ।तो दोनों गाली गलौज पर आमादा हो गए। गाली गलौज का विरोध करने पर मां बेटे ने देवर भाभी की मारपीट कर दी। बस फिर क्या था । दोनों पक्षों ने एक दूसरे में जमकर मारपीट हुई ।झगड़ा इतना बड़ा की खेत पर ही एक दूसरे ने लाठी डंडा और हसियो से जमकर एक दूसरे पर वार किया ।जिसमें दोनो पक्षो के दो -दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जब कहीं लोगों ने इसकी सूचना हंड्रेड पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पीआरवी -0386 प्रभारी रामविलास ,जितेंद्र सिंह, और बीर सिंह के द्वारा चारों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां भी दोनों पक्ष सीएचसी में भी झगड़ा करने लगे ।जब कहीं हंड्रेड पुलिस के द्वारा थाना मोंठ पुलिस को सूचना दी गई ।सूचना पर पहुंची थाना मोंठ उपनिरीक्षक राकेशचंद्र बाजपेई ,राजकुमार यादव ,विकास सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल सीएचसी में तैनात हो गया । जब कहीं दोनों पक्षों को अलग अलग वार्डो में भर्ती कराया गया जहां हरिओम की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया ।वहीं तीनों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। जब कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली। वही पूरे मामले की पुलिस जांच करने में लगी हुई है समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी मोंठ पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
Jhansidarshan.in